हलाहल

हलाहल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हलाहल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • deadly poison

हलाहल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (पुराण) वह प्रचंड विष जो समुद्रमंथन के समय निकला था

    विशेष
    . इस विष की तीव्र उष्मा या ज्वाला के प्रभाव से सारे देवता और असुर व्याकुल हो गए थे । अंत में शिव जी ने देवा- सुर की प्रार्थना पर इसे अपने कंठ में धारण किया था । इसी से उनका नाम नीलकंठ पड़ा ।

    उदाहरण
    . भगवान शंकर विश्व कल्याण हेतु हलाहल को पी गए ।

  • महाविष , भारी जहर

    उदाहरण
    . धिक तो कहँ जो अजहूँ तु जियै । खल, जाय हलाहल क्यों न पियै ?

  • एक जहरीला पौधा

    विशेष
    . भावप्रकाश के अनुसार इस पौधे के पत्ते ताड़ के से, कुछ नीलापन लिए तथा फल गाय के थन के आकार के सफेद लिखे गए हैं । इसका कंद या जड़ की गाँठें भी गाय के थन के आकार की कही गई हैं । लिखा है कि इसके आसपास घास या पेड़ पौधे नहीं उगते और मनुष्य केवल इसकी महक से मर जाता है ।

  • एक प्रकार का सर्प , ब्रह्मसर्प
  • अंजना नाम की एक प्रकार की छिपकली
  • एक बुद्ध

हलाहल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हलाहल के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • बद्ध करना, बहुत तीव्र विष

हलाहल के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • तीव्र (विष तथा कडुआ का विशेषण)

हलाहल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वह विष जो समुद्र मंथन पर निकला था और जिसे शिवजी ने पिया था, महाविष

    उदाहरण
    . यह प्रेम को पंथ हलाहल है सु तो वेद पुरानऊ गावत है ।

हलाहल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक मिथकीय तीन विष

Noun

  • a mythical deadly poison.

हलाहल के मालवी अर्थ

विशेषण

  • विष, जहर।

हलाहल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा