hallaa meaning in magahi
हल्ला के मगही अर्थ
- कोलाहल, जोर जोर से बोलने या चीखने की आवाज
संज्ञा
- शोरगुल; जोर से पुकारने या चिल्लाने की क्रिया या भाव; अनेक लोगों के एक साथ बोलने का मिलाजुला स्वर, शोर; घावा ललकार, हूह |
हल्ला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक या अधिक मनुष्यों का ऊँचे स्वर से बोलना , चिल्लाहट , शोरगुल , कोलाहल , क्रि॰ प्र॰—करना , —मचना , —मचाना , —होना , यौ॰—हल्ला गुल्ला = शोर गुल
- लड़ाई के समय की ललकार , धावे के समय किया हुआ शोर , हाँक
- सेना का वेग से किया हुआ आक्रमण , धावा , हमला , जैसे,—राजपूतों ने एक ही हल्ले में किला ले लिया
हल्ला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहल्ला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहल्ला से संबंधित मुहावरे
हल्ला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोलाहल, चिल्लाहट
संज्ञा, पुल्लिंग
- शोर मचाना
हल्ला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- शोर
हल्ला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनेक आदमियों की बातचीत. 2. शोरगुल. 3. धावा, हमला
हल्ला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शोरगुल; धावा; हमला, ललकार
- हल्ला, शोर |
Noun, Masculine
- noise, din, uproar; attack, assault,challenge.
- noise, outcry,uproar.
हल्ला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शोरगुल, प्रचार-प्रसार, पोल खुलना, सार्वजनिक हो जाना
हल्ला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शोरगुल, ख्याति, कुख्याति, बदनामी, गुप्त बात प्रकाशित हो जाने की क्रिया, सेना को आक्रमण का आदेश
हल्ला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- शोरगुल , अनेक आदमियों की बातचीत ; ललकार , धावा , हमला
हल्ला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कोलाहल, घोल
Noun
- uproar.
हल्ला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा