हलुआ

हलुआ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हलुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see हलवा

हलुआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'हलुवा'

    उदाहरण
    . नेह मौन छबि मधुरता मैदा रूप मिलाय । बेचत हलुवाई मदन हलुआ सरस बनाय ।

हलुआ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हलुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • सूजी से घी में बना ढ़ीला मीठा खादय

हलुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी, शक्कर तथा आटे से बनायी गयी परिष्कृत लपसी

हलुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आटा, मैदा, बेसन, कंद फल आदि का बना गीला-सा मीठा भोज्य वस्तु

हलुआ के मैथिली अर्थ

  • सूजी आदिक मोहनभोग
  • a sweet preparation of wheat grains.

हलुआ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा