हलुक

हलुक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हलुक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'हलका'

    उदाहरण
    . पत्र तोल में हलुक उठाना । तौ यहि विधि झूठी कर जाना ।

हलुक के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • हल्का

हलुक के बघेली अर्थ

विशेषण

  • हलका, कम वजनी, कम मूल्य का, फुर्तीला, कम उम्र

हलुक के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • हल्का;

    उदाहरण
    . ई पत्थर बड़ा हलुक बा।

Adjective

  • lightweight.

हलुक के मगही अर्थ

विशेषण

  • कमजोर मिट्टी वाला (खेत), अबराह; हल्का, जो भारी या वजनी न हो; सह सकने योग्य, बोझ; सहज, आसान, सुसाध्य; जो गाढ़ा न हो, पतला-उथला, छिछला; कम, थोड़ा; घटिया, जो अच्छा न हो

हलुक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अल्प भारवाला

Adjective

  • light.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा