ham meaning in kumaoni
हम के कुमाउँनी अर्थ
सर्वनाम
- दो या दो अधिक, उत्तम पुरुष प्रयोग; प्रहमूल; द्वि०-हमकणि, हमुकणि; तृतीया-हमार बुती; चतु०- हमार लिजी; पं०-हमुथै, हमुबटि; ष०- हमर, सं०-हमनमें
हम के अँग्रेज़ी अर्थ
Pronoun
- we—plural form of the first person pronoun मैं
हम के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; सर्वनाम
- उत्तम पुरुष बहुवचन का सूचक सर्वनाम शब्द, मैं का बहुवचन
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अहंकार, अपने को श्रेष्ठ मानने की या बड़प्पन की भावना, 'हम' का भाव
उदाहरण
. जब हम था तब गुरु नहीं जब गुरु तब हम नाहिं ।
फ़ारसी ; अव्यय
- साथ , संग
- आपस में , परस्पर
- समान , तुल्य
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जृभा, जँभाई
हम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहम के अवधी अर्थ
सर्वनाम
- हम
हम के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; सर्वनाम, अव्यय
- समान, एक सा. 2. संग, साथ 3. आपस में
- 'मैं' का बहुवचन रूप
हम के बज्जिका अर्थ
सर्वनाम
- हम में
हम के बुंदेली अर्थ
सर्वनाम
- ग्राम्य बुंदेली में (मैं) का बहुवचन, शिष्ट बुंदेली में (मैं) का पर्यायवाची,
हम के ब्रज अर्थ
सर्वनाम
- मैं का बहुवचन
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'हमता'
हम के मगही अर्थ
हमनी
संज्ञा
- अहंभाव, अहंकार, अभिमान; मात्र 'मैं ही हूँ' का भाव
- हमलोग
हम के मैथिली अर्थ
सर्वनाम
- उत्तमपुरुष सर्वनाम, वक्ताक प्रतिनिधि शब्द
Pronoun
- I, we.
अन्य भारतीय भाषाओं में हम के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
असीं - ਅਸੀਂ
गुजराती अर्थ :
अमे - અમે
आपणे - આપણે
उर्दू अर्थ :
हम - ہم
कोंकणी अर्थ :
आमीं
हम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा