हमला

हमला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - हमलो

हमला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आक्रमण

हमला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • attack, assault

हमला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड़ाई करने के लिये चल पड़ना, युद्धयात्रा, चढ़ाई, धावा, जैसे,—मुगलों के कई हमले हिंदुस्तान पर हुए
  • मारने के लिये झपटना, प्रहार करने के लिये वेग से बढ़ना, आक्रमण
  • प्रहार, वार
  • किसी को हानि पहुँचाने के लिये किया हुआ प्रयत्न, नुकसान पहुँचाने की काररवाई
  • विरोध में कही हुई बात, शब्द द्बारा आक्षेप, क्रूर व्यंग्य, जैसे,—यह हमला हमारे ऊपर है, हम इसका जबाब देंगे, क्रि॰ प्र॰—करना, — होना

हमला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हमला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हमला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आक्रमण

हमला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आक्रमण

Noun

  • attack, assault.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा