हंडा

हंडा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हंडा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी रखने का पीतल या ताँबे का कुंडेदार पात्र विशेष

हंडा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a huge brass pot (for storing water etc.), cauldron
  • a big gas lantern

हंडा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परिचारिका, चेटिका, दासी
  • निम्न जातीय औरत
  • मिट्टी का बड़ा पात्र, दे॰ 'हंडा'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीतल या ताँबे का बहुत बड़ा बरतन जिससें पानी भरकर रखा जाता है

अव्यय

  • अपने से निम्नतम श्रेणी की औरत के लिये प्रयुक्त संबोधनात्मक अव्यय

हंडा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हंडा के अंगिका अर्थ

हण्डा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल आदि रखने का बड़ा पात्र

हंडा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीतल या ताँबे का बना घड़ा जैसा बड़ा पात्र 2. एक बड़ी रोशनी जिसमें हंडे जैसी चिमनी लगी रहती है

हंडा के बुंदेली अर्थ

हण्डा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिपाई या खम्भों पर लटकाई जाने वाली गैस की लालटेन, जिसके ऊपर तेल की टंकी होती है

हंडा के मैथिली अर्थ

हण्डा

संज्ञा

  • पैघ हाँड़ी

Noun

  • big cooking pot.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा