हँकार

हँकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - हंकार

हँकार के मैथिली अर्थ

  • कोनो समारोह व उत्सवमे सम्मिलित होएबालए विधिवत् अनुरोध (किन्तु भोजनक अनुरोध नहि)
  • I request to participate as a visitor (not asaguest).

हँकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a halloo, calling aloud
  • hence हँकारना (v)

हँकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुकार
  • ललकार
  • आवाज लगाकर बुलाने की क्रिया या भाव , पुकार
  • वह ऊँचा शब्द जो किसी को बुलाने या संबोधन करने लिये किया जाय , पुकार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'अहंकार'

    उदाहरण
    . सुरत ढ़ाढस लाइकै तुम बाद करहु हँकार ।

हँकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ललकार, गरज

हँकार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ललकार, पुकार

हँकार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतावली की व्याकुलता, जल्दबाजी की हाहाकार; अहँकार, अभिमान, कोप, अभिशाप
  • किसी पुराने अत्याचारी राजा के कोप का अन्ध विश्वास

हँकार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अहंकार, घमंड

Noun, Masculine

  • vanity, egotism, egoism.

हँकार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आह्वान, बुलावा

हँकार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'हंक'

    उदाहरण
    . दोरे हरि लोक ते हूँकार एक पाइक ज्यों ।

  • अहंकार

हँकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पुकारने की क्रिया, बुलावा; दे. 'हँकड़'

हँकार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जोर से बुलाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा