हनुमान्

हनुमान् के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - हनुमान

हनुमान् के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दाढ़वाला, जबड़ेवाला
  • भारी दाढ़ या जबड़ेवाला, महावीर
  • बहुत बड़ा वीर, पुं० पंपा के प्रसिद्ध एक वीर बानर जिन्होंने सीता-हरण के उपरान्त रामचन्द्र की पूरी सेवा और सहायता की थी, ये रामचन्द्र के परम भक्त कहे गये हैं और देवताओं के रूप में माने जाते हैं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंपा के एक वीर बंदर जिन्होंने सीताहरण के उपरांत रामचंद्र की बड़ी सेवा और सहायता की थी

    विशेष
    . ये लंका में जाकर सीता का समाचार भी लाए थे और रावण की सेना के साथ लड़े थे । ये अपने अपार बल, वीरता और वेग के लिये प्रसिद्ध हैं और बंदरों के समान इनकी उत्पत्ति भी विष्ण के अवतार राम की सहायता के लिये देवांश से हुई थी । इनकी माता का नाम अंजनी था और ये वायु या मरुत् देवता के पुत्र कहे जाते हैं । कहीं कहीं इन्हें शिव के वीर्य या अंश से भी उत्पन्न कहा गया है । ये रामभक्तों में सबसे आदि कहे जाते हैं और राम ही के समान इनकी पूजा भी भारत में सर्वत्र होती है । ये बलप्रदाता माने जाते हैं और हिंदू पहलवान या योद्धा इनका नाम लेते हैं और इनकी उपासना करते हैं ।

  • (रामायण) एक वीर वानर जिन्होंने सीता-हरण के उपरांत रामचंद्र की सेवा और सहायता की थी; ये रामचंद्र के परम भक्त माने गए हैं
  • हनुमान्
  • पवन के पुत्र जो बहुत ही बलशाली और अमर माने जाते हैं

    उदाहरण
    . हनुमान राम के भक्त थे।

हनुमान् के कन्नौजी अर्थ

हनुमान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुग्रीव के एक मंत्री जो अंजना से उत्पन्न पवन के पुत्र थे और जो बड़े वीर और राम के अनन्य भक्त थे

हनुमान् के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रामभक्त हनुमान, रामचरित मानस का बानर पात्र, पवनसुत

हनुमान् के गढ़वाली अर्थ

हनोमान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रामायण का रामभक्त पात्र हनुमान

Noun, Masculine

  • a monkey god of Ramayan fame, a strong devotee of Ram.

हनुमान् के बुंदेली अर्थ

हनुमान, हनमान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंजनेय, पवनसुत, बजरंगबली, किष्किन्धा के राजा सुग्रीव के मंत्री, बल के देवता, श्रीराम के दूत, सेवक तथा सीता जी का पता लगाने वाले

हनुमान् के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पवन तनय, महावीर

हनुमान् के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वानरक आकारक एक देवता

Noun

  • a deity, a mythical monkey.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा