हक

हक के अर्थ :

हक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • अधिकार

हक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective

  • stunned, still

Noun, Masculine

  • palpitation
  • right
  • entitlement
  • due
  • return (as नमक का हक़ अदा करना)
  • truth, reality

हक के हिंदी अर्थ

हक़, हक़्क़

अरबी ; संज्ञा, विशेषण

  • जो झूठ न हो , सच , सत्य
  • जो धर्म और नीति के अनुसार हो , वाजिब , ठीक , उचित , न्याय , जैसे,—हक बात
  • वह अधिकार जिसके आधार पर कोई वस्तु अपने पास रखी अथवा किसी से ली या माँगी जा सकती हो
  • वह अधिकार जिसके आधार पर कोई वस्तु अपने पास रखी अथवा किसी से ली या माँगी जा सकती हो
  • किसी वस्तु या संपत्ति आदि पर होने वाला बलपूर्वक स्वामित्व
  • किसी वस्तु या संपत्ति आदि पर होने वाला बलपूर्वक स्वामित्व

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु को पाने, पास रखने या व्यवहार में लाने की योग्यता जो न्याय या लोकरीति के अनुसार किसी को प्राप्त हो , किसी वस्तु को अपने कब्जे में रखने, काम में लेने या लाने का अधिकार , स्वत्व , जैसे,—(क) इस जमीन पर हमारा हक है (ख) तुम्हें इस जमीन पर पेड़ लगाने का क्या हक है ?
  • कोई काम करने या किसी से कराने का अधिकार जो किसी की आज्ञा, लोकरीति या न्याय के अनुसार प्राप्त हो , अधिकार , इख्तियार , जैसे,—(क) तुम्हें दूसरे के लड़के को मारने का क्या हक है ? (ख) तुम्हें हमारे आदमी से काम कराने का कोई हक नहीं है
  • कर्तव्य , फर्ज
  • वह वस्तु जिसे पाने, पास रखने या काम में लाने का अथवा वह बात जिसे करने का न्याय से अधिकार प्राप्त हो , जैसे,— (क) यह रुपया तो नौकरों का हक है , (ख) यहाँ टहलना हमारा हक है
  • वह द्रव्य या धन जो किसी काम या व्यवहार में किसी को रीति के अनुसार मिलता हो , किसी मामले में दस्तूर के मुताबिक मिलनेवाली कुछ रकम , दस्तुरी , जैसे,—(क) पुरोहित का हक तो पाँच रूपए सैकड़ा है , (ख) हमारा हक देकर तब जाइए , (ग) अदालत में मुहर्रिरों का हक भी तो देना पड़ता है , क्रि॰ प्र॰—चाहना , —देना , —पाना , —माँगना
  • ठीक बात , वाजिब बात , उचित बात
  • उचित पक्ष , न्याय पक्ष , जैसे,—मैं तो हक पर हूँ, मुझे किस बात का डर है
  • खुदा , ईश्वर , (मुसलमान)

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'हक'

    उदाहरण
    . हक्का बेली हक्क है बे हक्का बे हक्क । हरिया एकै हक्क बिन सब दिन जाहि अनहक्क ।

हक से संबंधित मुहावरे

  • हक़ अदा करना

    वह बात करना जो न्याय, नीति आदि की दृष्टि से करणीय हो, कर्तव्य पालन करना

  • हक़ दबाना

    उस वस्तु या बात से वंचित होना जिसका न्याय से अधिकार प्राप्त हो, वह वस्तु न पाना या वह काम न करने पाना जो न्यायतः वह पा सकता या कर सकता हो, स्वत्व की हानि होना

  • हक़ दबाना या मारना

    किसी को उस वस्तु या बात से वंचित रखना जिसका उसे अधिकार प्राप्त हो

  • हक़ पर लड़ना

    अपने न्याययुक्त अधिकार के लिए प्रयत्न करना, किसी ऐसी वस्तु को पाने, पास रखने, काम में लाने अथवा कोई ऐसी बात करने के लिए विरोधियों के विरुद्ध उद्योग करना जो न्याय या रीति के अनुसार कोई पा सकता हो, काम में ला सकता हो अथवा कर सकता हो, स्वत्वरक्ष के लिए प्रयत्न करना

हक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अधिकार

हक के अवधी अर्थ

हक़, हक्क

संज्ञा

  • अधिकार, जिसका हक हो

हक के कन्नौजी अर्थ

हकु

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिकार. 2. दावा. 3. फर्ज, कर्तव्य 4. नेग. 5. दस्तूरी. 6. बदला, मुआवजा

हक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिकार, दावा, फर्ज, स्वत्व; सत्य जो धर्म, न्याय आदि की दृष्टि, उचित कर्म

हक के बुंदेली अर्थ

हक्क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिकार, दस्तूरी, अधिकार, स्वत्व प्राप्त करने का कानूनी अधिकार, उपयोग

    उदाहरण
    . कोऊ के हक्के तो लगे।

हक के ब्रज अर्थ

हक्क

पुल्लिंग

  • हक़

    उदाहरण
    . क्या रसाल तुम पत्र उगायो हक्क सुकाम धनी को गायो ।

  • ख़ुदा (दिव्य)

हक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्वत्व, अधिकार; अंश; हित

Noun

  • title, right, share, interest.

हक के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अधिकार, कब्जा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा