haqdaar meaning in awadhi
हकदार के अवधी अर्थ
विशेषण
- जिसका हक़ हो, देखिए : 'हक़'
हकदार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- rightful, entitled
- one who has a right
- rightful nominee, owner, proprietor
हकदार के हिंदी अर्थ
हक़दार
फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जिसे हक हासिल हो, स्वत्व या अधिकार रखनेवाला, जैसे,—इस जायदाद के जितने हकदार हैं सब हाजिर हों
- हक या अधिकार रखने वाला; अधिकारी
-
हक़ या अधिकार रखनेवाला व्यक्ति
उदाहरण
. इस संपत्ति के चारों हकदार आपस में ही उलझ गए । - वह काश्तकार जिसका अपनी जमीन पर मौरूसी हक होता है
- वह जिसे किसी कार्य या चीज का कोई हक हासिल हो
विशेषण
- जिसे अधिकार दिया गया हो या जिसे कुछ करने या पाने का अधिकार हो
- स्वत्व या अधिकार रखनेवाला
हकदार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहकदार के मैथिली अर्थ
विशेषण
- स्वत्वाधिकारी
Adjective
- entitled.
हकदार के मालवी अर्थ
विशेषण
- अधिकारी, मालिक, प्रभु, स्वामी।
हक़दार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा