हर

हर के अर्थ :

हर के बज्जिका अर्थ

अव्यय

  • प्रत्येक

संज्ञा

  • खेत जोतने का यत्र

हर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • each, every

हर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • हरण करनेवाला, ले लेनेवाला, छीनने या लूटनेवाला, जैसे,—धनहर, वस्त्रहर, पश्यतोहर
  • दूर करनेवाला, मिटानेवाला, न रहने देनेवाला, जैसे,—रोगहर, पापहर
  • बध करनेवाला, नाश करनेवाला, मारनेवाला, जैसे,—असुरहर
  • ले जानेवाला, लानेवाला, पहुँचानेवाला, वाहक, जैसे,—संदेशहर
  • आकर्षक
  • अभ्यर्थी, दावेदार, हकदार
  • कब्जा या अधिकार करने वाला
  • विभाजक, बाँटने वाला

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव, महादेव
  • एक राक्षस जो वसुदा के गर्भ से उत्पन्न माली नामक राक्षस के चार पुत्रों में से एक था और विभीषण का मंत्री था
  • गणित में वह संख्या जिससे भाग दें, भाजक
  • गणित में भिन्न में नीचे की संख्या
  • अग्नि, आग
  • गदहा
  • छप्पय के दसवें भेद का नाम
  • टगण के पहले भेद का नाम
  • ग्रहण करना या लेना
  • हरण करना
  • ग्रहण करनेवाला व्यक्ति, ग्राहक
  • गणित के अंतर्गत भिन्न संख्या में से नीचे वाली संख्या जो अपने आधार पर अंश को दर्शाती है

    उदाहरण
    . किसी वस्तु के दो तिहाई में तीन हर है ।

  • माली राक्षस के चार पुत्रों में से एक

    उदाहरण
    . हर का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता
  • हर1 (सं.)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल

हिंदी ; विशेषण

  • देखिए : 'हरा' और 'हरियर'

    उदाहरण
    . बोलि विप्र सोधे लगन्न, सुध घटी परट्ठिय । हर बाँसह मंडप बनाय करि भाँवरि गंठिय ।


फ़ारसी ; विशेषण

  • प्रत्येक , एक एक , जैसे, (क) हर शख्स के पास एक एक बंदूक थी , (ख) वह हर रोज आता है
  • बहुतों में से या जितना हो उन में से हर एक
  • हरेक; प्रत्येक, जैसे- छात्र के पास किताब थी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंग्रेजी के मिस्टर शब्द का जरमन समानार्थवाची शब्द, महाशय, जैसे, —हर स्ट्रस्मैन, हर हिटलर

हर से संबंधित मुहावरे

हर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • हल

हर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भगवान महादेव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल

फ़ारसी ; विशेषण

  • हल, हर, किसानों का खेत को जोतने का एक प्रसिद्ध औजार जिससे जुताई की जाती है
  • जिसमें तीन खुरपी लगी रहती हैं
  • प्रत्येक

हर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • संज्ञा शब्द के आगे प्रत्येक का बोधक उपसर्ग; हरघड़ी-प्रत्येक घटिका; हरबखत-हरबक्त, हमेशा

हर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल, प्रत्येक

हर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल, भूमि को जोतने-बोने का यन्त्र, महादेव, शंकर (वि.) प्रत्येक,

हर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • शोक दूर करने वाला

सकर्मक क्रिया

  • छीन लेना , ले लेना, हरण कर लेना

    उदाहरण
    . मंद मंद गौनु आजु हिय को हरत है ।

  • दूर करना , छुड़ाना

विशेषण

  • हरण करने वाला , दूर करने वाला

    उदाहरण
    . कोक कमल मुख सोक हर लोक लोक आलोक ।


क्रिया-विशेषण

  • प्रत्येक

    उदाहरण
    . अति हर बरन बनाटा बाँधी पाग है ।


पुल्लिंग

  • राक्षस विशेष ; वह संख्या जिससे भाग दिया जाय ; हल

    उदाहरण
    . बंजर भूमि गाउँ हर जोते अरु जेती की तेती ।

  • शंकर , शिव

हर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल;

    उदाहरण
    . हर ना कुदार, अँकवार भर के पैना (लोकोक्ति)।

Noun, Masculine

  • plough.

हर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • खेत जोतने का लकड़ी या लोहे का प्रसिद्ध साधन

हर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खेत जोतबाक हथिआर
  • भगवान् शिव

Noun

  • plough.
  • Lord Shiva.

हर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महादेव, शंकर, शिव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा