हरावल

हरावल के अर्थ :

हरावल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • vanguard

हरावल के हिंदी अर्थ

हरोल, हरौल, हिरावल, हिरौल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेना का अगला भाग, सिपाहियों का वह दल जो फौज में सबके आगे रहता है

    उदाहरण
    . ज्ञान निस्सान को चढ़ै बजाय कै, हरावल छमा घर घाट चीन्हा ।

  • ठगों या डाकुओं का सरदार जो आगे चलता है
  • सेना में सबसे आगे रहनेवाले सैनिकों का दल
  • वह थोड़ी-सी सेना जो लश्कर के आगे चलती है; सेना का अगला भाग; सिपाहियों का वह दल जो फ़ौज में सबसे आगे रहता है; इस प्रकार आगे चलने वाली सेना के सेनापति
  • सेना का अगला भाग
  • सिपाहियों का वह दल, जो फौज में सब से आगे रहता है

हरावल के ब्रज अर्थ

हरौल

पुल्लिंग

  • सेना का अग्रभाग , हराबल

    उदाहरण
    . दिल्ली को हरोल भारी सुभर अडोल गोल, चालिस हजार लं पठान धायो तुरकी ।

हरावल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • प्रतिद्वंद्वी को पराजित थी करना; मात देना; खो जाने देना , दे. 'हेरावल', भुला देना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा