हरख

हरख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हरख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'हर्ष'

    उदाहरण
    . मतिराम सुकवि सँदेसो अनुमानियत, तेरे नख सिख अंग हरख कटीटे सों । — मतिराम ग्रं॰, पृ॰ ३९९ । . छिन महिं अगिनि छिनक जलपात, त्यौं यह हरख शोक की बात ।

हरख के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • खुशि हर्ष

हरख के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आनंद, हर्ष

हरख के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हर्ष

हरख के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • दे० 'हरष-'

    उदाहरण
    . विक्रम समर्थ जाहि मीच हरखत है ।

हरख के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आनंद, उछाह, हर्ष, खुशी

हरख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हर्ष

Noun

  • gladness, joy.

हरख के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • हर्ष, प्रसन्नता।

हरख के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा