हरबोला

हरबोला के अर्थ :

हरबोला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्ययुग का हिन्दू यौद्धा, वि. मराठा पुत्र के सैनिक हर-हर महादेव का नाद करते हुए युद्ध करते थे इसलिए वे हरबोला कहलाये, बुंदेलखण्ड के कुछ ग्रामों में बसी एक जाति जो वीरों की गाथा गा-गाकर भीख माँगती है, दाहिने हाथ में लोहे के पाँच-सात कड़े पहिने रहते है और उसी हाथ में ली हुई एक लकड़ी से उसको बजाते हुए गाते हैं

हरबोला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्ययुगीन बुंदेलखंड क्षेत्र में हिंदू सैनिक को दिया गया एक नाम
  • घूम-घूमकर वीरों या राजाओं की गौरव गाथा का वर्णन करने वाला

हरबोला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजाओं की वीरता और उनके गौरव की गाथा का वर्णन करने वाले एक तरह के बंदीजन

हरबोला के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपाध्याय उपजाति के द्वारा हाट के ब्राह्मणों की एक उपाधि, प्राचीन राजाओं की रणक्षेत्र में आगे जाने वाली सैन्य टुकड़ी, हरावल; हिरावल के सैनिक; अं०.-वैन गार्ड (झाँसी की रानी में हरबोले

हरबोला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • विरुद गायक, बढ़ाचढ़ाकर प्रशंसा गीत गानेवाला, भांट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा