हरि

हरि के अर्थ :

हरि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर, भगवान, हरि; विष्णु भगवान का एक नाम; हरि-हरि- दयाभाव दिखाने का अव्यय

हरि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • Lord Vishṉū/Krishṉā

हरि के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • पिंगल (वर्ण), भूरा या बादामी
  • पीला
  • हरे रंग का, हरा, हरित्
  • हरीतिमायुक्त पीला
  • वहन करनेवाला, ढोने या ले जानेवाला

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु
  • एक वर्णवृत्त जिसमें चौदह वर्ण होते हैं

    उदाहरण
    . हरि के प्रत्येक चरण में जगण,रगण जगण,रगण और अंत में लघु गुरु होते है ।

  • कश्यप की क्रोधवशा नामक पत्नी से उत्पन्न दस कन्याओं में से एक

    उदाहरण
    . हरि से ही सिंह, बंदरों आदि की उत्पत्ति मानी गई है ।

  • सिंह जाति का नर
  • सूर्य
  • बिल्ली के वर्ग में सबसे अधिक बलवान हिंसक जंगली जन्तु जिसके नर की गर्दन पर बड़े-बड़े बाल होते हैं
  • इंद्र
  • एक छोटा बरसाती उभयचर प्राणी जो प्रायः वर्षा ऋतु में तालाबों, कुओं आदि में दिखाई देता है
  • वृक्षों पर रहने वाला एक चंचल स्तनपायी चौपाया
  • ईश्वर; भगवान
  • यदुवंशी वसुदेव के पुत्र जो विष्णु के मुख्य अवतारों में से एक हैं
  • विष्णु, भगवान्
  • हिन्दुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं
  • शेर; सिंह
  • इंद्र
  • घोड़ा
  • बौद्धों के अनुसार एक बहुत बड़ी संख्या
  • बंदर या बनमानुस
  • सिंह
  • सिंह राशि
  • सूर्य
  • किरण
  • चंद्रमा,
  • गीदड़
  • शुक, सूआ, तोता
  • मोर, मयूर
  • कोकिल, कोयल
  • हंस
  • मेढक, मंडूक
  • सर्प, साँप
  • अग्नि, आग
  • विष्णु
  • वायु
  • विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण,
  • श्रवण नक्षत्र,
  • श्रीराम

    उदाहरण
    . हरि हित हरहु चाप गरुआई ।

  • शिव
  • यम
  • शुक्र
  • गरुड के एक पुत्र का नाम
  • एक पर्वत का नाम
  • एक वर्ष या भूभाग का नाम
  • अठारह वर्णों का एक छंद या वृत्त

    उदाहरण
    . बानर गन बानन सन केशव जबहीं मुरयौ । रावन दुखदावन जगपावन समुहें जुरयो (शब्द॰) । २८

  • बौद्धशास्त्रों में एक बड़ी संख्या का नाम
  • ब्रह्मा का नाम ,
  • मनुष्या मनुज, मानव
  • भर्तृहरि कवि
  • उच्चैश्रवा, इंद्र का अश्व ,
  • पीत वर्ण या हरापन लिए पीला रंग
  • एक लोक का नाम
  • तामस मन्वंतर के एक देववर्ग का नाम

फ़ारसी ; विशेषण

  • प्रत्येक

    उदाहरण
    . कहेसि ओहि सँवरौं हरि फेरा ।


हिंदी ; अव्यय

  • धीरे , आहिस्ते

    उदाहरण
    . सूखा हिया हार भा भारी । हरि हरि प्रान तजहिं सब नारी—जायसी (शब्द॰) ।

हरि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु

हरि के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु, कृष्ण

हरि के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पिंगल वर्ण , पोला ; हरित

पुल्लिंग

  • चंद्रमा ।; यम ।; शुक्र ।; गरुण तनय ।; पर्वत विशेष ।; पौराणिक भू भाग ; वायु, ८. अग्नि , ९, सूर्य , १०. इंद्र , ११. बानर , १२. शुक्र , १३. हंस , १४. मेढ़क , १५. शृगाल, १७. सिंह
  • श्रीकृष्ण ; श्रीराम ; विष्णु

    उदाहरण
    . लागत बार बिन हरि के बिहार ताही ।

हरि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भगवान् विष्णु
  • भगवान् कृष्ण

Noun

  • Lord Visnu.
  • Lord Krishna

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा