हरिणी

हरिणी के अर्थ :

  • अथवा - हरिनी, हिरनी

हरिणी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मादा हरिण

हरिणी के हिंदी अर्थ

हरनी, हरिनी, हिरनी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ों में हड़ (हर्रा) का रंग देने की क्रिया
  • (कामशास्त्र) चित्रिणी नायिका
  • मादा हिरन; मृगी, हिरनी
  • कपड़ों में हड़ का रंग देने की क्रिया
  • पीली चमेली
  • जूही का फूल
  • मादा हिरन, स्त्री जाति का मृग
  • मादा हिरन , हिरन की मादा
  • मंजिष्ठा , मँजीठ , मजीठ
  • जर्द चमेली
  • कामशास्त्र के अनुसार स्त्रियों की चार जातियों या भेदों में से एक जिसे चित्रिणी भी कहते गैं

    विशेष
    . दो अच्छी जाति की स्त्रियों में यह मध्यम है। यह पद्मिनी की अपेक्षा कम सुकुमार तथा चंचल और क्रीड़ाशील प्रकृति की होती है।

  • सुंदरी या तरुणी स्त्री
  • एक वर्णवृत्त का नाम जिसमें सत्रह वर्ण होते है , इसका स्वरूप इस प्रकार है— न स म र स ल गु (III IIS SSS SIS IIS IS)
  • दस वर्णों का एक वृत्त , जैसे,—फूलन की सुभ गेंद नई , सुँघि सची जनु डारि दई , —केशव (शब्द॰)
  • सोने की प्रतिमा , स्वर्ण-प्रतिमा
  • हरित वर्ण , हरा रंग
  • हरदी , हरिद्रा (को॰)

हरिणी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हरिणी के कन्नौजी अर्थ

हरिनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिरणी

हरिणी के ब्रज अर्थ

हिरनी, हिरणी

स्त्रीलिंग

  • मृगी, हिरनी , मृग को मादा

    उदाहरण
    . रिसिन मोहिं दहति बन भई हरनी।

  • मृग की मादा

    उदाहरण
    . नैन कटाच्छ हरत हरिनी मन, गिरिधर पिय को चित्त चुराई ।


  • दे० 'मृगी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा