haripad meaning in hindi

हरिपद

  • स्रोत - संस्कृत

हरिपद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु लोक, वैकुंठ

    उदाहरण
    . जो यह मंगल गावहिं हरिपद पावहिं हो।

  • विष्णु के चरण

    उदाहरण
    . धरनि धरहि मन धीर कह बिरंचि हरिपद सुमिरु।

  • गया जिले में पड़ने वाला फल्गु नदी का तटवर्ती एक तीर्थ जिसे विष्णुपद कहते हैं
  • मेष की संक्रांति, वासंतिक विषुव
  • (काव्यशास्त्र) एक छंद का नाम जिसके चारों पदों में मिलकर कुल 54 मात्राएँ होती हैं

    उदाहरण
    . रघुपति प्रभु तुम हौ जग में नित, पालौ करके दास। परम धरम ज्ञाता पर- मानहु येही मन की आस।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा