haripriya meaning in hindi

हरिप्रिय

  • स्रोत - संस्कृत

हरिप्रिय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कदंब, एक सदाबहार पेड़ जिसमें गोल फल लगते हैं
  • बंधूक, गुलदुपहरिया

    विशेष
    . गुलदुपहरिया एक प्रकार का पौधा जो दो ढाई हाथ ऊँचा होता है। इस पौधे के फूल धूप में खिलते हैं, इसलिए भूलवश लोग इसे सूरजमुखी भी समझ लेते हैं।

  • शिव
  • शंख
  • मूर्ख आदमी
  • पागल
  • सन्नाह, बकतर

    विशेष
    . सनाह या बकतर मध्य-युग में युद्ध के समय योद्धाओं द्वारा पहना जाने वाला एक तरह का कवच होता था।

  • खस का मूल
  • एक प्रकार का चंदन
  • एक प्रकार का बड़ा कंद जो कोंकण की ओर होता है, विष्णुकंद

हरिप्रिय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा