हरित

हरित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हरित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भूरे या बादमी रंग का, कपिश
  • हरे रंग का, हरा, सब्ज
  • कुछ हरा रंग लिए पीला
  • भूरे या बादामी रंग का
  • पीला, जर्द
  • हरे रंग का, हरा, सब्ज
  • ताजा, नवीन, नया
  • जो हरे रंग का हो
  • भूरे या बादामी रंग का, कपिश
  • हरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुर्य के घोड़े का नाम
  • मरकत, पन्ना
  • सिंह
  • सूर्य
  • विष्णु
  • एक प्रकार का तृण, घास, तृण
  • द्रुतगामी अश्व
  • मूँग
  • हरा, पीला या पिंगल वर्ण ,
  • जैनों के अनुसार हरिक्षेत्र की नदी का नाम
  • सिंह
  • कश्यप के एक पुत्र का नाम
  • यदु के एक पुत्र का नाम
  • युवनाश्व के एक पुत्र का नाम
  • द्बादश मन्वंतर का एक देवगण
  • सेना
  • सब्जी, हरि- याली
  • सब्जी, शाक भाजी
  • हरित वर्ण ,
  • कपिश या भूरा रंग
  • सोना, स्वर्ण
  • पांडु रोग
  • एक सुगंधित पौधा, स्थौणेयक
  • रोहिताश्व के पुत्र का नाम
  • हरित या भूरे रंग का पदार्थ , एक तृण, मंथानक
  • हरा रंग; भूरा रंग
  • उक्त रंगों का पदार्थ
  • एक सुगंधित पौधा
  • पांडु रोग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हरिद्रा, हलदी, हरदी
  • दिक्, दिशा
  • तृण, घास

हरित के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हरित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • हरा , सब्ज ; पीला; भूरे रंग का, बादामी
  • सिंह ; सेना; हरियाली ; शाक भाजो; प्रसन्न

    उदाहरण
    . हरित बाल जोबन हरियानो आगम ऋतु वसंत को जानो ।

हरित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • हरिअर

Adjective

  • green.

अन्य भारतीय भाषाओं में हरित के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हरिआ - ਹਰਿਆ

गुजराती अर्थ :

हरित - હરિત

लीला रंगनुं लीलुं - લીલા રંગનું લીલું

उर्दू अर्थ :

सब्ज़ - سبز

कोंकणी अर्थ :

पाचवे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा