हर्ज

हर्ज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - हर्जा

हर्ज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हानि, नुकसान

हर्ज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • harm
  • loss, damage

हर्ज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम में रुकावट, बाधा, अड़चन, जैसे,— नौकर के न रहने बड़ा हर्ज हो रहा है
  • हानि, नुकसान, जैसे—इनके यहाँ रहने से आपका क्या हर्ज है, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना

हर्ज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरजाना; विलम्ब, नुकसान, हर्जा, हानि, क्षति, समय नाश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा