हर्ष

हर्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हर्ष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आनन्द, खुसी
  • रोमाञ्च, देह सिहरब

Noun

  • joy,delight, cheer.
  • thrill.

हर्ष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रफुल्लता या भय आदि के कारण रोंगटों का खड़ा होना
  • प्रफुल्लता , आनंद , चित्तप्रसादन खुशी , क्रि॰ प्र॰—करना , —मनाना , , —होना
  • ३३ संचारी भावों में से एक का नाम

    विशेष
    . साहित्य में 'हर्ष' की गिनती संचारी भावों में की गई है ।

  • धर्म के पुत्रों में से एक
  • भागवत के अनुसार कृष्ण के एक पुत्र का नाम
  • काम के वेग से इंद्रिय का उत्तेजित होना , कामोत्तेजना , कामोद्दीपन (को॰)
  • तीव्र आकांक्षा , उत्कट इच्छा (को॰)
  • एक दैत्य का नाम
  • कान्यकुब्ज के एक नरेश का नाम , दे॰ 'हर्षवर्धन'

हर्ष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हर्ष के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसन्नता, हर्ष. सुख, आमोद-प्रमोद; हरष भी प्रयुक्त; 'हर्ष उमेद'-हर्ष उम्मीद

अन्य भारतीय भाषाओं में हर्ष के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

आनंद - આનંદ

खुशी - ખુશી

हरख - હરખ

हर्ष - હર્ષ

प्रसन्नता - પ્રસન્નતા

उर्दू अर्थ :

खु़शी - خوشی

मसर्रत - مسرت

कोंकणी अर्थ :

खोस

पंजाबी अर्थ :

खेड़ा - ਖੇੜਾ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा