harsingaar meaning in english
हरसिंगार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a particular sweet-smelling flower and its plant
हरसिंगार के हिंदी अर्थ
हरिसिंगार
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मझोले क़द का एक पेड़ और उसका पुष्प जिसे पारिजात भी कहते हैं
विशेष
. इसकी पत्तियाँ पाँच-छह अँगुल लंबी और चार अंगुल चौड़ी होती हैं। ये आगे की ओर बहुत नुकीली होती हैं और इनके किनारे नीम की पत्ती के किनारों की तरह कुछ-कुछ कटावदार होते हैं। यह पेड़ फूलों के लिए लगाया जाता है जो गुच्छों में लगते हैं। फूल छोटे-छोटे और डाँड़ीदार होते हैं। डाँड़ी का रंग लाल या नारंगी और दलों का रंग सफे़द होता है। सूखी हूई डाँड़ियों को उबालकर पीला रंग निकाला जाता है। परजाता शरद ऋतु में फूलता है। फूल बराबर झड़ते रहते हैं, पेड़ में कम ठहरते हैं। पत्तियाँ दवा के काम आती हैं और बहुत गर्म होती हैं। ज्वर में प्रायः लोग परजाते की पत्ती देते हैं। इसे हरसिंगार भी कहते हैं।उदाहरण
. हरसिंगार के पुष्प खिलते ही ज़मीन पर गिर जाते हैं।
हरसिंगार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहरसिंगार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारिजात, शिउली
- एक पुष्प वृक्ष जिसके फूल बहुत ख़ुशबूदार होते हैं
हरसिंगार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हरश्रृंगार
- पारिजात का फूल
हरसिंगार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा