hartaal meaning in braj
हरताल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- खनिज पदार्थ विशेष , इसमें इकसठ भाग संखिया और उनतालीस भाग गंधक रहता है
हरताल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक खनिज पदार्थ जिसमें सौ में ६१ भाग संखिया और ३९ भाग गंधक का रहता है
विशेष
. यह खनिज पदार्थ एक उपधातु है जो खानों में रोड़ों के रूप में स्वाभाविक मिलता है और बनाया भी जा सकता है । यह पीले रंग का और चमकीला होता है । इसमें गंधक और संखिया दोनों के सम्मिलित गुण होते हैं । वैद्य लोग इसको शोध कर गलित कुष्ट, वातरक्त आदि रोगों में देते हैं जिससे घाव भर जाते हैं । आयुर्वेद में हरताल की गणना उपधातुओं में है । इसमें स्याही या रंग उड़ाने का गुण होता है, इससे पुराने समय में पोथी लिखनेवाले किसी शब्द या अक्षर को उड़ाने के स्थान पर उसपर घुली हुई हरताल लगा देते थे जिससे कुछ दिनों में अक्षर उड़ जाते थे । रँगाई में भी इसका व्यवहार होता है और छींट छापनेवाले भी अपनी प्रक्रिया में इसका व्यवहार करते हैं ।
हरताल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहरताल से संबंधित मुहावरे
हरताल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विरोध करने का एक तरीका, गंधक
हरताल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हड़ताल
हरताल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा