हत

हत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हत के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • हत्या करना, वध करना

    उदाहरण
    . ज्यों कपि सीत हतन हित गुजा सिमिट होत नौनीन ।

  • मारा हुआ

    उदाहरण
    . परमहीन जनु सिसिर हेम अंबुजगन बिन पात ।


विशेषण

  • मारा हुआ
  • खोया हुआ
  • विहीन
  • पीड़ित
  • हैरान
  • निकम्मा
  • गुणित

हत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • killed
  • struck

हत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बध किया हुआ, मारा हुआ, जो मारा गया हो
  • जिसपर आघात किया गया हो, जिसपर चोट लगाई गई हो, पीटा हुआ, ताड़ित
  • खोया हुआ, गँवाया हुआ, जो न रह गया हो, रहित, विहीन, जैसे,—श्रीहत, हतोत्साह
  • जिसमें या जिसपर ठोकर लगी हो, जैसे,—हतरेण
  • नष्ट किया हुआ
  • तंग किया हुआ, हैरान
  • पीड़ित, ग्रस्त
  • स्पर्श किया हुआ, लगा हुआ, जिससे छू गया हो, (ज्योतिष)
  • गया बीता, निकृष्ट, निकम्मा,
  • गुणा किया हुआ, गुणित, (गणित)
  • फूटा हुआ या फोड़ा हुआ, जैसे, नेत्र
  • जिसे छला गया हो, छला हुआ
  • जिसका यत्न व्यर्थ हो गया हो, विफलप्रयास, हताश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वध, हनन
  • 'हाथ'

    उदाहरण
    . फेरत बन बन गाऊँ धरावत, कहे 'तुकाया' बंधु लकटी ले ले हत ।

  • गुणा

हत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हत के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • वध किया हुआ, मारा हुआ पीड़ित ग्रस्त लगा हुआ, गुणा किया हुआ, गुणा किया हुआ बिगड़ा हुआ आशाहीन

हत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मारल गेल

विशेषण

  • हरण कएल गेल

Adjective

  • slay.

Adjective

  • taken away.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा