हठ

हठ के अर्थ :

हठ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जिद, आग्रह

Noun

  • obstinacy, insistence.

हठ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • किसी बात के लिये अड़ना , किसी बात पर जम जाना कि ऐसा हो हो , टेक , जिद , दुराग्रह , जैसे,—(क) नाक कटी, पक हठ न हटी , (ख) तुम तो हर बात के लिये हठ करने लगते हो , (ग) बच्चों का हठ ही तो है

    उदाहरण
    . जौं हठ करहु प्रेम बस बामा । तौ तुम्ह दुख पाउब परिनामा ।

  • दृढ़ प्रतिज्ञा , अटल संकल्प , दृढ़तापूर्वक किसी बात का ग्रहण

    उदाहरण
    . जो हठ राखै धर्म की तेहि राखै करतार । . तिरिया तेल, हमीर हठ चढ़ै न दूजी बार । (शब्द॰) ।

  • बलात्कार , जबरदस्ती
  • शत्रु पर पीछे से आक्रमण
  • अवश्य होने की क्रिया या भाव , अवश्यंभाविता , अनि- वार्यता
  • आकाशमूली , जलकुंभी (को॰)
  • अचिंतित या अतर्कित की प्राप्ति , आकस्मिक लाभ (को॰)
  • शक्तिमत्ता , प्रचंडता , बल (को॰)

हठ से संबंधित मुहावरे

हठ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दृढ़ प्रतिज्ञा, संकल्पित

हठ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जिद करब

हठ के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुराग्रह, दृढ़ प्रतिज्ञा, किसी बात पर अड़े रहने की प्रवृत्ति

हठ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुराग्रह, किसी कार्य को करने को अकेली जिद, अटल प्रतिज्ञा

हठ के गढ़वाली अर्थ

  • दे० हट

हठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. हट

हठ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जिद्द , टेक , दुराग्रह

    उदाहरण
    . हठ न करहु तुम नंददुलारे ।

हठ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अर, टेक; दुराग्रह, जिद्द

  • दे. 'हठ', हठ करने का भाव

  • दे. 'हठ', हठ करने का भाव

हठ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अड़, टेक, जिद।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा