हठीला

हठीला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हठीला के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अपनी प्रतिज्ञा का पक्का

हठीला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • refractory
  • of obstinate disposition, temperamentally stubborn

हठीला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हठ करनेवाला, हठी, जिद्दी

    उदाहरण
    . तू अजहूँ तजि मान हठीली कहौं तोहि सनुझाय ।

  • दृढ़प्रतिज्ञ, बात का पक्का, अपने संकल्प या वचन को पूरा करनेवाला
  • लड़ाई में जमा रहनेवाला, धोर

    उदाहरण
    . ऐसो तोहि न बूझिए हनुमान हठीले ।

हठीला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हठीला के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'हठो'; धीर ; लड़ाई में डटा रहने वाला

हठीला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा