हथिया

हथिया के अर्थ :

हथिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह काल जब चंद्रमा हस्त नक्षत्र में होता है, हस्त नक्षत्र, सत्ताईस नक्षत्रों में से तेरहवाँ

    उदाहरण
    . आज हथिया खत्म हो गया।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कंघी के ऊपर की लकड़ी, जुलाहे

हथिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हस्त नक्षत्र

हथिया के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • हस्ति नक्षत्र

    उदाहरण
    . गंग कहै चलें हंस प्रसंसत हेरि थके हथिया मतवारे।

  • कंघी के ऊपर की लकड़ी

हथिया के मगही अर्थ

हथिआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी, विशेष हाथी, यथा: भरत के हथिया, सत्ताइस नक्षत्रों में से तेरहवाँ नक्षत्र जो साधारणत: आश्विन महीने में पड़ता है, हस्त नक्षत्र इस नक्षत्र की वर्षा धान की रक्षा तथा रब्बी बोने में सहायक होती है

हथिया के मैथिली अर्थ

हथिआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हस्त नक्षत्र
  • चाउरमे लगनिहार एक कीड़ा, जल्ला

Noun, Masculine

  • the period of the 13th constellation; See T.III.
  • a worm living inrice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा