हथकल

हथकल के अर्थ :

हथकल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाँक, कसिकें थीर रखबाक यंत्र

Noun

  • clamp, hook and eye.

हथकल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a spanner

हथकल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेंच कसने के लिए लुहारों का एक औज़ार, पेचकश
  • करघे की दो डोरियाँ जिनका एक छोर तो हत्थे के ऊपर बँधा रहता है और दूसरा लग्घे में
  • तार ऐंठने के लिए एक औज़ार जो आठ अंगुल का होता है और जिसमें पेचकश लगा होता है
  • देखिए : 'हथकरा'

हथकल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरवाज़ा लगाने के लिए लकड़ी का अड़चन पेंच ढीली करने या करने या कसने का एक औज़ार

हथकल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पेंच कसने या ढीला करने का औज़ार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा