हथकंडा

हथकंडा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हथकंडा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sleight
  • trick, tactics
  • intrigue

हथकंडा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ की इस प्रकार जल्दी से और ढंग के साथ चलाने की क्रिया जिससे देखनेवालों को उसके द्बारा किए हुए काम का ठीक ठीक पता न लगे, हाथ की सफाई, हस्तलाघव, हस्तकौशल, जैसे,— बाजीगरों के हथकंडे
  • गुप्त चाल, चालाकी का ढंग, चतुराई की युक्ति, जैसे,—यह सब हथकंडे मैं खूब पहचानता हूँ
  • गुप्त अभिसंधि, षड्यंत्र
  • तिकड़मबाजी, धूर्तता भरी चाल

हथकंडा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हथकंडा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपाय, हस्तलाधव, पहलू मुक्ति

हथकंडा के कन्नौजी अर्थ

हथ कंडा

  • षडयंत्र, चतुराई की चाल

हथकंडा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गुप्तकाम, दुरभि संधि; हाथ की सफाई; किसी के विरुद्ध मनगढंत बात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा