haTtaar meaning in hindi

हटतार

हटतार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक खनिज पदार्थ जिसमें संखिया और गंधक मिला रहता है, विशेष दे॰ 'हरताल'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माला का सूत

    उदाहरण
    . प्रीत प्रीत हटतार तै नेह जु सरसै आइ । हिय तामैं कौं रसिक निधि बेधि तुरत ही जाइ ।

  • हठपुर्वक देखने का तार या सिलसिला, टकटकी

    उदाहरण
    . वह रुप की रासि लखी तब तेँ सखी आँखिन कैँ हटतार भई ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • असंतोष व्यक्त करने के लिये या भय के कारण बाजार बंद करना, दूकानों में ताला लगा देना

    उदाहरण
    . तीन दिवस अजमेर में परी हट्ट हटतार ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा