हत्थी

हत्थी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हत्थी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी औजार या हथियार का वह भाग जो हाथ से पकड़ा जाय, दस्ता, मूठ
  • चमड़े का वह टुकड़ा जिसे छीपी रंग छापते समय हाथ में लगा लेते हैं
  • वह लकड़ी जिससे कड़ाह में ईख का रस चलाते हैं
  • गोमुखी की तरह का उनी थैला जिससे घोड़ों का बदन पोंछते हैं
  • बारह गिरह लंबी लकड़ी जिसमें पीतल के छह दाँत लगे रहते है और जो कपड़ा बुनते समय उसे ताने रहने के लिए लगाई जाती है

हत्थी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a handle
  • palm (of the hand)

हत्थी के मालवी अर्थ

  • हाथी, हस्ती, गज, शतरंज की एक गोट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा