हत्थी

हत्थी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हत्थी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a handle
  • palm (of the hand)

हत्थी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी औजार या हथियार का वह भाग जो हाथ से पकड़ा जाय, दस्ता, मूठ
  • चमड़े का वह टुकड़ा जिसे छीपी रंग छापते समय हाथ में लगा लेते हैं
  • वह लकड़ी जिससे कड़ाह में ईख का रस चलाते हैं
  • गोमुखी की तरह का उनी थैला जिससे घोड़ों का बदन पोंछते हैं
  • बारह गिरह लंबी लकड़ी जिसमें पीतल के छह दाँत लगे रहते है और जो कपड़ा बुनते समय उसे ताने रहने के लिए लगाई जाती है

हत्थी के मालवी अर्थ

  • हाथी, हस्ती, गज, शतरंज की एक गोट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा