हत्या

हत्या के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हत्या के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वध, मारना, जान लेना

हत्या के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • murder, assassination

हत्या के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी मनुष्य, प्राणी आदि को जान-बूझकर किसी उद्देश्य से मार डालने की क्रिया, मार डालने की क्रिया , वध , खून , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना

    उदाहरण
    . इंदिरा गाँधी की हत्या उनके सुरक्षाकर्मियों ने ही की थी । . किसी भी प्राणी की हत्या महापाप है ।

  • वध करने का पाप , हत्या करने का दोष
  • अत्यंत दुर्बल और कमजोर प्राणी
  • हैरान करने वाली बात , झंझट , बखेड़ा , जैसे,—(क) कहाँ की हत्या लाए, हटाओ , (ख) चलो, हत्या टली

हत्या के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हत्या से संबंधित मुहावरे

हत्या के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खून, बध, मार डालना. 2. हत्या करने का पाप

हत्या के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जान से मारने का काम, वध, प्राणघात करने का पाप

Noun, Feminine

  • killing, murder, assassination.

हत्या के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी को जान से मारने की क्रिया, जान से मारने का पाप, हत्या - हराम की कमाई, पाप कर्मों से उपार्जित धन

हत्या के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वध , खून

    उदाहरण
    . ब्राह्मन हत्या के दुख तयौ ।

  • झंझट , बखेड़ा

हत्या के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वध, खून, कत्ल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा