हौज़

हौज़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हौज़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tank, reservoir (of water etc.)
  • sink

हौज़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी जमा रहने का चहबच्चा, कुंड हौद

    उदाहरण
    . अठएँ लोक के पार भरा इक हौज है ।

  • कटोरे के आकार का मिट्टी का बहुत बड़ा बरतन, नाँद
  • पानी का छोटा कुंड

    उदाहरण
    . इस हौज़ का पानी गरम है ।

  • मिट्टी आदि का बना हुआ नाँद नामक अर्ध-गोलाकार बड़ा पात्र

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अज्ञता, नासमझी
  • अधीरता, आतुरता

हौज़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हौज़ के अवधी अर्थ

हौज

संज्ञा

  • पानी का भंडार

हौज़ के कन्नौजी अर्थ

हौज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुंड, चहबच्चा. 2. नाँद

हौज़ के मगही अर्थ

हौज

संज्ञा

  • पानी आदि तरल पदार्थ को रखने का चहबच्चा या कुंड

हौज़ के मैथिली अर्थ

हौज

संज्ञा

  • कुण्ड

Noun

  • tub, tank.

हौज़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा