हवाला

हवाला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हवाला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जिम्मा, प्रभार, अधीन

Noun

  • charge. custody.

हवाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बात की पुष्टि के लिये किसी के बचन या किसी घटना की ओर संकेत , प्रमाण का उल्लेख
  • उदाहरण , दृष्टांत , मिसाल , नजीर , क्रि॰ प्र॰—देना
  • अधिकार या कब्जा , सुपुर्दगी , जिम्मेदारी

हवाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हवाला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हवाला से संबंधित मुहावरे

हवाला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रमाण का उल्लेख; किसी के सुपुर्दगी, हवाला, पता-निशान

Noun, Feminine

  • reference, hand over, charge.

हवाला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्रमाण का उल्लेख; उदाहरण; जिम्मा देने या सुपुर्द करने का भाव, हवाले लगाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा