हवन

हवन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हवन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fire sacrifice

हवन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी देवता के निमित्त मंत्र पढ़कर घी, जौ, तिल आदि अग्नि में डालने का कृत्य , होम , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • अग्नि , आग
  • अग्निकुंड
  • अग्नि में आहुति देने का यज्ञपात्र , हवन करने का चमचा , श्रुवा
  • हवन करना
  • स्तवन या प्रार्थनापूर्वक आवाहन
  • लड़ने के लिये चुनौती या ललकार

हवन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हवन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • होम, किसी देवता के निमित्त अग्नि में घृत तिल, जब आदि डालने की क्रिया, अग्नि, अग्निकुड

हवन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंत्र पढ़कर किसी देवता के लिए अग्नि में आहुति देना

हवन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्नि में घी, चरू आदि की आहुति देना, यज्ञ, होम

हवन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • होम

हवन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • होम, देवताक प्रीत्यर्थ आगिमे घी आदि देब

Noun

  • fire-worship.

हवन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन्त्र पढ़कर तिल अग्नि में डालना, होम, हवन।

अन्य भारतीय भाषाओं में हवन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

होम - ਹੋਮ

हवन - ਹਵਨ

गुजराती अर्थ :

हवन - હવન

होम - હોમ

यश - યશ

यज्ञमां आहुति होमवी ते - યજ્ઞમાં આહુતિ હોમવી તે

उर्दू अर्थ :

हवन - ہون

कोंकणी अर्थ :

हवन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा