हृदय

हृदय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हृदय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छाती के भीतर बाईं ओर स्थित मांसकोश या थैली के आकार का एक भीतरी अवयव जिसमें स्पंदन होता है और जिसमें से होकर शुद्ध लाल रक्त नाड़ियों के द्बारा सारे शरीर में संचार करता है , दिल , कलेजा , विशेष दे॰ 'कलेजा'
  • छाती , वक्षस्थल
  • अंतःकरण का रागात्मक अग , प्रेम, हर्ष, शोक, करुणा, क्रोध आदि मनोविकारों का स्थान , जैसे,—उसे हृदय नहीं हैं, तभी ऐसा निष्ठुर कर्म करता है
  • अंतःकरण , मन , जैसे,—वह अपने हृदय की बात किसी से नहीं कहता
  • अंतरात्मा , आत्मा
  • विवेकबुद्धि , जैसे,—हमारा हृदय गवाही नहीं देता , (७) किसी वस्तु का सार भाग
  • तत्व , सारांश ९
  • गुह्य बात , गूढ़ रहस्य
  • वेद (को॰)
  • अहंकार (को॰)
  • अत्यंत प्रिय व्यक्ति , प्राणाधार

हृदय से संबंधित मुहावरे

हृदय के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिल, प्राणियों की छाती के भीतर का रक्त संचारक मांस पिण्ड, अन्तःकरण

हृदय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दिल , उर , कलेजा

    उदाहरण
    . ले स्रोन हदय लपटावति, चुवति भुजा गंभीर ।

हृदय के मैथिली अर्थ

हृदयंगम

संज्ञा

  • करेज

Noun

  • heart.

अन्य भारतीय भाषाओं में हृदय के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

दिल - ਦਿਲ

हिरदा - ਹਿਰਦਾ

गुजराती अर्थ :

हृदय - હૃદય

दिल - દિલ

हैयुं - હૈયું

नमन - નમન

अंतःकरण - અંતઃકરણ

उर्दू अर्थ :

दिल - دل

क़ल्ब - قلب

ज़मीर - ضمیر

कोंकणी अर्थ :

काव्ठीज

हृदय

अंतःकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा