हेला

हेला के अर्थ :

हेला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेहतर

हेला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवज्ञा; तिरस्कार
  • तुच्छ समझना , अवज्ञा , तिरस्कार
  • केलि; प्रेमालाप
  • ध्यान न देना , बेपरवाई
  • खेल , खेलवाड़ , क्रीड़ा
  • संयोग शृंगार के अंतर्गत नायिका द्वारा आँखें नचा कर किया जाने वाला एक हाव-भाव
  • बहुत सहज बात , बहुत आसान काम
  • शृंगार- चेष्टा , प्रेम की क्रीड़ा , केलि
  • साहित्य में अनुभावांत- र्गत एक प्रकार का हाव अर्थात् संयोग समय में स्त्रियों की मनोहर चेष्टा , नायक से मिलने के समय नायिका की विविध विलास या विनोदसूचक मुद्रा

    विशेष
    . संस्कृत के आचार्यें ने 'हेला' को नायिका के अट्ठाइस सात्विक अलंकारों में गिना है और उसे अति स्फुटता से लक्षित संभोगाभिलाष का भाव कहा है ।

    उदाहरण
    . छीनि पितंवर कम्मर तें सु विदा दई मीड़ि कपोलन रोरी । नैन नचाय कही मुसुकाय 'लला फिर आइयो खेलन होरी ।'

  • स्त्रीसंभोग की प्रबल आकांक्षा [को॰]
  • चाँदनी , चंद्रिका
  • संगीत में एक मूर्छना या स्वरकंपन [को॰]

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गलीज उठानेवाला, मैला साफ करनेवाला, हलालखोर, मेहतर, डोम

    उदाहरण
    . बीछी साप आनि तहँ मेला । बाँका आइ छुवावहि हेला । . बाँका आनि छुवावहि हेले ।

  • ठेलने की क्रिया या भाव, किसी भारी वस्तु को खिसकाने या हटाने के लिये लगाया हुआ जोर, धक्का, क्रि॰ प्र॰—मारना, —देना
  • उतना बोझ जितना एक बार टोकरे या नाव, गाड़ी आदि में ले जा सकें , खेप , खेवा
  • पुकार , चिल्लाहट , हाँक , हल्ला

    उदाहरण
    . इजत किण विध आण सो पूछूँ हेला पाड़ ।

  • धावा , आक्रमण , चढ़ाई
  • बारी , पारी

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हर्रे, हरीतकी, हड़

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षिप्रता, शीघ्रता

हेला से संबंधित मुहावरे

हेला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मेहतर

हेला के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपेक्षा, अवहेलना, अपमान, अनादर; क्रीड़ा, केलि (ने०वृ०को०)

हेला के गढ़वाली अर्थ

अव्यय

  • अरे! सम्बोधन कारक शब्द |

Inexhaustible

  • a vocative particle ‘oh!'.

हेला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अवज्ञा ; क्रीड़ा

    उदाहरण
    . मेला के मझार हित हेला के भलो गयो।

  • भंगियों की एक जाति ; साहित्यशास्त्र का एक हाव विशेष

हेला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • आक्रमण, हमला, धावा; धकेलने या रेलने की क्रिया

हेला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हलारखोर जाति
  • बाट पर हेलिकें पार करबाक जोग जल-राशि

Noun

  • a caste, sweeper.
  • deep inundation on road to be crossed by swimmining.

हेला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मेहतर की एक जाति, बुलाने का शब्द, नाराजगी, अप्रसन्नता, तुच्छ, तिरस्कार, खिलवाड़, क्रीड़ा, फटकार, हाँक, बल के फूँदे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा