हेल

हेल के अर्थ :

हेल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल का अग्र भाग जो जुए से बंधा रहता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर का वह चोटिल भाग जो नीला पड़ गया हो
  • मुंह का चोट से काला पड़ जाना

Noun, Masculine

  • the part of plough which in tied with yoke.

Noun, Masculine

  • the part of body which becomes blue on account of hurt.

    उदाहरण
    . मुख पर हेल भरनी

हेल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीचड़, गोबर इत्यादि
  • घनिष्ठता , मेलजोल

    विशेष
    . यह शब्द अकेले नहीं आता, 'मेल' के साथ आता है ।

  • गोबर का खेप, जैसे,—दो हेल गोबर डाल जा
  • मैला, गलीज
  • घृणा, घिन

हेल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हेल के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • तैरना, पानी में घुसने

हेल के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी कोई चिंता न करे; निराद्रित

हेल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीचड़, गोबर आदि का ढेर. 2. परिचय

हेल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध बेचने वाली जाति विशेष, अहीर, आमीर

हेल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक टोकरी भर गोबर की इकाई, गोबर या मैला भरी टोकरी

हेल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'हेलमेल' ; कोचड़ , गोबर

हेल के मगही अर्थ

हेल-मेल, हेलमेल

  • मेल

अरबी ; संज्ञा

  • घनिष्ठता, आपस में मिलने-जुलने का भाव; मोल-जोल; जान पहचान

हेल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझा उठाना, गोबर या किसी प्रकार का बोझ अपने सिर पर रखना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा