hemal meaning in magahi

हेमल

हेमल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हेमल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • कपड़े को विशेष प्रकार से सीना, .हेम किया हुआ (कपड़ा)

हेमल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वर्णकार, सोनार

    उदाहरण
    . माँ ने हेमल से पचास हज़ार के गहने बनवाए।

  • कषपट्टिका, कसौटी, एक प्रकार का काला पत्थर जिस पर रगड़कर सोने की उत्तमता परखते हैं

    उदाहरण
    . स्वर्णकार ने सोने को परखने के लिए उसे हेमल पर रगड़ा।

  • कृकलास, गिरगिट

    उदाहरण
    . हेमल कीड़े-मकोड़े खाकर अपना पेट भरता है।

  • गृहगोधिका, छिपकली

    उदाहरण
    . हेमल कीटभक्षी प्राणी है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा