हील

हील के अर्थ :

हील के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • कीचड़; पानी, मिट्टी या मवेशियों के गोबर, मूत्र आदि का कीचड़; कादो से भरी जगह

हील के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वीर्य, शुक्र

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारत के पश्चिमी किनारे पर और सिंहल में पाया जानेवाला एक सदाबहार पेड़

    विशेष
    . इस पेड़ से एक प्रकार का लसीला गोँद निकलता है । यह गोँद बाहर भेजा जाता है । इस पेड़ को 'अरदल' और 'गोरक' भी कहते हैं ।

  • एक प्रकार का सदाबहार पेड़ जिसके तने से गोंद निकलता है; अरदल; गोरक

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पनाले आदि का गंदा कीचड़, गलीज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खौफ, भय, डर

    उदाहरण
    . धूत बजारी धरम री हिए न माने हील । मन चलाय खाँपड़ा मही काढै नफो कुचील ।


फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी इलायची, एला

हील के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एकदम गीला कीचड़

    उदाहरण
    . खरिहान में के हील हाथ से काछद।

Noun, Masculine

  • mire.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा