हीन

हीन के अर्थ :

हीन के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • तुच्छ, बुरा

हीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • inferior, worthless, deficient
  • used as the second member in compound words to mean devoid or divested of

हीन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • परित्यक्त, छोड़ा हुआ
  • जिसमें न हो, रहित, शून्य, वंचित, खाली, बिना, बगैर, जैसे—शक्तिहीन, गुणहीन, धनहीन, बलहीन, श्रीहीन
  • ओछा, नीच, बुरा, असत्, ख़राब, कुत्सित, जैसे—हीन कर्म

    उदाहरण
    . चंपक कुसुम कहा सरि पावै। बरनौ हीन बास बुरि आवै।

  • निम्न कोटि का, नीचे दर्जे का, निकृष्ट, घटिया, अधम, जैसे—हीन जाति
  • अनुपयुक्त, तुच्छ, नाचीज़, जिसमें कुछ भी महत्व न हो, नगण्य
  • जिसके पास धन न हो या धन की कमी हो, सुख समृद्धि रहित, ग़रीब, जैसे—हीन दशा
  • पथभ्रष्ट, भटका हुआ, साथ या रास्ते से अलग जा पड़ा हुआ, जैसे—पथहीन
  • अल्प, कम, थोड़ा
  • दीन, नम्र

    उदाहरण
    . रहै जो पिय के आयसु औ वरतै होइ हीन। सोई चाँद अस निरमल जनम न होई मलीन।

  • दोषयुक्त, सदोष
  • (वाद में) पराजित या हारा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रमाण के अयोग्य साक्षी, बुरा गवाह

    विशेष
    . स्मृतियों में पाँच प्रकार के हीन साक्षी कहे गए हैं, अन्यवादी, क्रियाद्वेषी, नोपस्थायी, निरुत्तर और आहूतप्रपलायी।

  • न होने की स्थिति, अभाव, कमी
  • घटाना, बाकी, व्यवकलन
  • (साहित्य) अधम नायक

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काल, समय

हीन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • नीचे गरीबी, कमी, अपमान

हीन के अवधी अर्थ

विशेषण

  • निम्न, छोटा
  • दुबला-पतला, कमज़ोर

हीन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • अधम, निम्न
  • निंद्य
  • रहित, वर्जित
  • जिसकी आर्थिक स्थिति बुरी हो
  • कमज़ोर

हीन के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • अधम, क्षुद्र, रहित

हीन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निम्न

हीन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • शोभा रहित, कांतिहीन

    उदाहरण
    . सँग भौंरी लिए रंगहीन फिरे उर पूरी वियोग दवाग दगी ।

हीन के मगही अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • निम्न कोटि या स्तर का, घटिया, तुच्छ
  • दीन, दरिद्र
  • छोटा
  • अभावग्रस्त
  • थोड़ा, कम

हीन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कम, अल्प
  • अपकृष्ट
  • अधम
  • रहित, वंचित

Adjective

  • less, low
  • inferior
  • base, vile
  • devoid of

हीन के मालवी अर्थ

विशेषण

  • दीन, हीन, बुरा, तुच्छ, ओछा, रहित, बिना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा