hiiraa meaning in kumaoni
हीरा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुरानी कोयला खानों के समीप पाया जाने वाला बहुमूल्य रत्न
हीरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a diamond
हीरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लक्ष्मी का एक नाम
- तौलांबुका, तिलचट्टा
- काश्मरी, गंभारी
- पिपीलिका
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक रत्न या बहुमूल्य पत्थर जो अत्यंत कठोर होता है और अपनी चमक के लिए प्रसिद्ध है; (डायमंड)
उदाहरण
. हीरे जड़ित आभूषण बहुत महँगे होते हैं । -
एक रत्न या बहुमूल्य पत्थर जो अपनी चमक और कड़ाई के लिये प्रसिद्ध है , वज्रमणि , हीरक , हीर
विशेष
. आधुनिक रसायन शास्त्र के अनुसार हीरा कारबन या कोयले का ही विशेष रूप है जो प्राकृतिक दशा में पाया जाता है । यह संसार के सब पदार्थों से कड़ा है, इसी से कवि कठोरता के उदाहरण के लिये इसका नाम लाया करते हैं जैसा कि तुलसीदास जी ने कहा है—'सिरिस सुमन किमि बेधै हीरा' । यह अधिकतर तो सफेद अर्थात् बिना रंग का होता है, पर पीले, हरे, नीले औ��� कभी कभी काले हीरे भी मिल जाते है । यह रत्न सबसे बहुमूल्य माना जाता है और भिन्न भिन्न रंगों की आभा या छाया देता है । रत्नपरीक्षा की पुस्तकों में हीरे की पाँच छायाएँ कही गई हैं—लाल, पीली, काली, हरी और श्वेत । ब्राह्मण, क्षत्रिय, वेश्य और शूद्र वर्ण द्वारा भी इसका भेद किया गया है । श्वेत रंग का विप्र, रवितम रंग का क्षत्रिय, पीतवर्ण का वैश्य और असित अर्थात् नीला, हरा या काले रंग का हीरा शुद्र वर्ण का माना गया है । व्यवहार के लिये हीरा कई रूपों में काटा जाता है जिससे प्रकाश छोड़ने के पहलों के बढ़ जाने से इसकी आभा बढ़ जाती है । इसके पहल काटने में भी बड़ी तारीफ है । बहुत उच्छे हीरे को 'पहले पानी' का हीरा कहते हैं । रत्नपरीक्षा में हीरे के पाँच गुण कहे गए हैं—अठपहल छकोना होना, लघु, उज्वल और नुकीला होना । मुख्य दोष है—मलदोष । यदि बीच में मल (भैल) दिखाई दे तो वह हीरा बहुत ही अशुभ कहा गया है । आजकल होरा दक्षिण अफ्रिका में बहुत पाया जाता है । भारतवर्ष की खानें अब प्रायः खाली हो गई हैं । 'पन्ना' आदि कुछ स्थानों में अब भी थोड़ा बहुत हीरा निकलता है । किसी समय दक्षिण भारत हीरे के लिये प्रसिद्ध था । जगत्प्रसिद्ध 'कोहेनूर' नाम का हीरा गोलकुंडे की खान का कहा जाता है । - बहुत ही अच्छा आदमी , नररत्न , (लाक्षणिक) , जैसे— वह हीरा आदमी था
- बहुत उत्तम वस्तु , बहुत बढ़िया या चोखी चीज , (लाक्षणिक)
- दुंबे भेड़े की एक जाति
- रुद्राक्ष या इसी प्रकार का और कोई एक अकेला मनका जो प्रायः साधु लोग गले में पहनते हैं
हीरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहीरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहीरा से संबंधित मुहावरे
हीरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रत्न जो चमक के लिए प्रसिद्ध है।
विशेषण
- अति उत्तम वस्तु
हीरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- हीरा
हीरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दिल्ली का नाई. (आ० ) 1. एक बहुमूल्य रत्न. 2. उत्तम व्यक्ति या वस्तु
हीरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध सफेद रत्न जो अत्यंत कठोर होता है, ये कार्बन का शुद्धतम रूप होता है,
हीरा के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
-
वज्र ; रत्न विशेष
उदाहरण
. कंठ सुमात हार मुकता के हीरा रतन अपार । - सर्वोत्कृष्ट , सर्वोत्तम
हीरा के मैथिली अर्थ
हीरा-धार
संज्ञा
- एक उत्कृष्ट रत्न
- गहनाक एक प्रभेद
Noun
- diamond.
- a style of gold smith's workmanship.
हीरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा