हिकमत

हिकमत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हिकमत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काम साधने की युक्ति, सफल मनोरथ होने का गुर या उपाय; चतुराई (हकीस) हकीम का काम, वैद्यगिरी

हिकमत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • medical practice under the Unani system
  • a contrivance
  • manoeuvring

हिकमत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विद्या , तत्वज्ञान

    उदाहरण
    . धर्मराय को हिकमत दीन्हाँ ।

  • कला-कौशल , निर्माण की बुद्धि , कोई चीज बनाने या निकालने की अक्ल , जैसे—हिकमते चीन, हुज्जते बंगाल
  • कार्य सिद्ध करने की युक्ति , तदबीर , उपाय, क्रि॰ प्र॰—करना , —निकालना , —लगाना

    उदाहरण
    . उसके हाथ से रुपया निकालने की तुम्हीं कोई हिकमत सोचो।

  • चतुराई का ढंग , चाल , पालिसी

    उदाहरण
    . ऐसे मौके पर हिकमत से काम लेना चाहिए।

  • किफायत
  • हकीम का काम या पेशा , हकीमी , वैद्यक
  • मल्लाही

हिकमत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हिकमत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युक्ति. 2. बुद्धि, चतुराई

हिकमत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिम्मत, साहस, उपाय, युक्ति (अरबी-हिकमत)

हिकमत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिम्मत, साहस

Noun, Feminine

  • courage,valour.

हिकमत के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपाय, युक्ति, बुद्धिमानी, चतुराई

हिकमत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तदबीर, चतुराई

हिकमत के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • हिकमती, कोई नई बात ढूँढ निकालने की बुद्धि, युक्ति, उपाय, तरकीब, पेशा, खूबी, चातुर्य।

हिकमत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा