hilkii meaning in angika
हिलकी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिचकी, सुसकी
हिलकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिचको
-
भीतर ही भीतर रोने से रह रह रहकर वायु के निकलने का झोंका या आघात, सिसकने का शब्द, सिसक
उदाहरण
. उरलाय लई अकुलाय तऊ अधिरातिक लौं हिलकीन रहीं । . देखौ माई कान्ह हिलकियनि रोवै । . (माई) नैकुहुँ न दरद करति हिलकिनि हरि रोवै । . कमल नयन हरि हिलकिन रोवँ बंधन छोरि जसोवै ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उमंग, तरंग
हिलकी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिचकी
हिलकी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हिचकी, सिसकने का शब्द, देर तक रोने के कारण बँधी हिचकी
हिलकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा