हिलकी

हिलकी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हिलकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिचकी, सिसकने का शब्द, देर तक रोने के कारण बँधी हिचकी

हिलकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिचको
  • भीतर ही भीतर रोने से रह रह रहकर वायु के निकलने का झोंका या आघात, सिसकने का शब्द, सिसक

    उदाहरण
    . उरलाय लई अकुलाय तऊ अधिरातिक लौं हिलकीन रहीं । . देखौ माई कान्ह हिलकियनि रोवै । . (माई) नैकुहुँ न दरद करति हिलकिनि हरि रोवै । . कमल नयन हरि हिलकिन रोवँ बंधन छोरि जसोवै ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उमंग, तरंग

हिलकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिचकी, सुसकी

हिलकी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिचकी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा