hilnaa meaning in hindi

हिलना

हिलना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • डोलना , चलायमान होना , स्थिर न रहना , हरकत करना , जैसे,—पेड़ की पत्तियाँ हिलना , घड़ी का लंगर हिलना , संयो॰ क्रि॰—जाना , —उठना
  • अपने स्थान से टलना , सरकना , चलना , जैसे,—जो लड़का अपनी जगह से हिलेगा, वह मार खायगा
  • काँपना , कंपित होना , थरथराना , जैसे,—लिखने में हाथ हिलना , जाड़े से बदन हिलना
  • खूब जमकर बैठा न रहना कि छूने से इधर उधर न करे , ढीला हीना , जैसे— दाँत हिलाना
  • झूमना , लहराना , नीचे ऊपर या इधर उधर डोलना , जैसे,—(क) बहुत से लड़के हिल हिलकर पढ़ते हैं , (ख) बुड़्ढों का सिर हिलना
  • घुसना , पैठना , प्रवेश करना , (विशेषतः पानी में)

देशज ; अकर्मक क्रिया

  • प्रवेश करना, घुसना, (विशेषतः पानी में)

हिलना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हिलना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा