hilnaa meaning in hindi

हिलना

हिलना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • डोलना , चलायमान होना , स्थिर न रहना , हरकत करना , जैसे,—पेड़ की पत्तियाँ हिलना , घड़ी का लंगर हिलना , संयो॰ क्रि॰—जाना , —उठना
  • अपने स्थान से टलना , सरकना , चलना , जैसे,—जो लड़का अपनी जगह से हिलेगा, वह मार खायगा
  • काँपना , कंपित होना , थरथराना , जैसे,—लिखने में हाथ हिलना , जाड़े से बदन हिलना
  • खूब जमकर बैठा न रहना कि छूने से इधर उधर न करे , ढीला हीना , जैसे— दाँत हिलाना
  • झूमना , लहराना , नीचे ऊपर या इधर उधर डोलना , जैसे,—(क) बहुत से लड़के हिल हिलकर पढ़ते हैं , (ख) बुड़्ढों का सिर हिलना
  • घुसना , पैठना , प्रवेश करना , (विशेषतः पानी में)

देशज ; अकर्मक क्रिया

  • प्रवेश करना, घुसना, (विशेषतः पानी में)

हिलना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा