hilor meaning in braj
हिलोर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
लहर , तरंग ; मौज
उदाहरण
. सोभा सिंधु हिलोर हिलोरी, सूर कहा बरन मति थोरी।
हिलोर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a surge, billow
- a wave, billow, surge
- shaking, moving or swaying to and fro, swinging; agitation
हिलोर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- नदी, समुद्र आदि के जल में थोड़ी-थोड़ी दूर पर रह-रहकर उठने और फिर नीचे बैठने वाली जलराशि जो बराबर आगे बढ़ती हुई-सी जान पड़ती है, हवा के झोंके आदि से जल का उठना और गिरना , तरंग , लहर
-
मौज
उदाहरण
. सोहै सितासित को मिलिबो, तुलसी हुलसै हियहेरि हिलोरे ।
हिलोर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहिलोर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहिलोर से संबंधित मुहावरे
हिलोर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तरंग, लहर
हिलोर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जल - तरंग, लहर
हिलोर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लहर, हृदय में उठने वाली टीस
हिलोर के मगही अर्थ
हिलोरा
हिंदी ; संज्ञा
- पानी की तरंग, हिलकोरा, सूप आदि को दाएँ-बाएँ चलाकर अन्न छाँटने की प्रक्रिया; किसी वस्तु को ढेर को ऐसा हिलाना-डुलाना कि साफ या बड़ी वस्तु ऊपर हो जाए
हिलोर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तरङ्ग
Noun
- wave.
हिलोर के मालवी अर्थ
क्रिया
- लहर, तरंग।।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा